Saturday, February 1, 2020

Income Tax में भारी कटौती, मिडिल क्लास को फायदा, DDT भी खत्म



HIGHLIGHT



  1.  वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स में भारी कमी का किया ऐलान

  2.  में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

  3.  कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ने Dividend Distribution Tax को समाप्त करने का किया ऐलान

  4. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की है। इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव करते हुए वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि अब करदाताओं को 5 से 7.5 लाख रुपये की कमाई तक 10 फीसदी टैक्स देना होगा। वहीं 7.5 से 10 लाख रुपये की कमाई तक 15 फीसदी टैक्स का भुगतान करना होगा। महिलाओं के लिए 28,600 करोड़, स्वच्छ हवा के लिए 4400 करोड़ रुपये का आवंटन किया। रोजगार और इनकम टैक्स के क्षेत्र में भी कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री ने एलआईसी में अपना बड़ी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है।

     Income Tax में बड़ी राहत का ऐलान


    Income Tax में बड़ी राहत की घोषणा। पांच लाख रुपये तक की आय पर नहीं देना होगा कोई कर।अब 5-7.5 लाख रुपये तक की आय पर देना होगा 10 फीसद की दर से कर। इसके साथ ही 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 15 फीसद की दर से कर का भुगतान करना होगा। 10-12.5 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसद का टैक्स। इसके साथ ही 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की कमाई पर अब टैक्स रेट 25 फीसद होगा। 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 फीसद की दर से कर का भुगतान करना होगा।





     

    215 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं




     



    महंगे हो जाएंगे फुटवियर और फर्नीचरः सीतारमण


    वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में फुटवियर और फर्नीचर पर सीमाशुल्क में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है।


    अब 31मार्च तक केवल विवादित टैक्स का ही करना होगा भुगतानः सीतारमण


    वित्त मंत्री ने बजट में विवाद से विश्वास योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत 31 मार्च, 2020 तक टैक्सपेयर को केवल विवादित टैक्स राशि का भुगतान करना होगा। उसे ब्याज और जुर्माने पर पूरी छूट मिलेगी।










  • निर्मला सीतारमण ने अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण दिया


    निर्मला सीतारमण ने अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण दिया। उनका बजट संबोधन ढाई घंटे से भी ज्यादा समय का रहा। 2014-15 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 130 मिनट बोला था।वर्ष 1991 में मनमोहन सिंह ने 18,650 शब्दों का इस्तेमाल किया था।



    PAN Allotment होगा आसान


    निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पैन के अलॉटमेंट की प्रक्रिया को आसान बनाएगी। सरकार Aadhaar बेस्ड पैन अलॉटमेंट सिस्टम शुरू करेगी।