Saturday, February 1, 2020

धक्का-मुक्की से बेहोश हुईं हिमांशी


 नई दिल्ली  'बिग बॉस 13' जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। वैसी ही टास्क टफ होता जा रहा है। जीत को लेकर हर कोई अपने अलग पैतरे अपना रहा है। शो में ड्रामे और कंट्रोवर्सी का धमाकेदार डोज जारी है। वहीं इसी बीच कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना खुराना को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। शो में कंटेस्टेंट्स अपने कनेक्शन के साथ मिलकर कैप्टेंसी टास्क में एक दूसरे को कड़ाके की टक्कर दे रहे हैं।इसी बीच हुए टास्क दौरान घर में कुछ ऐसा हुआ जिससे घर के सभी लोग घबरा गए। बता दें कि टास्क में हुए धक्का-मुक्की के दौरान हिमांशी खुराना को चोट लग जाती है और वह बेहोश हो जाती हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पैसे इकट्ठा करने के लिए कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन तेजी से भागते हैं। इस दौरान विकास गुप्ता हिमांशी खुराना पर ऊपर गिर जाते हैं। विकास के गिरते ही हिंमाशी को चोट लगती है और वह तुरंत बैठे-बैठे जमीन पर गिर जाती हैं।हिमांशी के बेहोश होने पर टास्क को बीच में ही रोक दिया जाता है। इसके बाद आसिम हिमांशी को गोद में उठाकर कंफेशन रूम में उन्हें लेकर भागते हैं और यहीं शो का प्रोमो खत्म हो जाता है। देखना ये होगा कि हिमांशी खुराना को कहीं ज्यादा चोट तो नहीं लग गई है।



Labels: