Friday, February 14, 2020

16 फरवरी को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्‍ली,। पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह 30 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में 430 बेड का सुपर स्‍पेशियेलिटी सरकारी अस्‍पताल और 74 बेड का मनोरोग अस्‍पताल का उद्घाटन भी शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी आईआरसीटी की महाकाल एक्‍सप्रेस का वीडियो के जरिए उद्घाटन करेंगे। यह पहली रात्रिकालीन निजी ट्रेन है जो तीन तीर्थस्‍थलों वाराणसी, उज्‍जैन और ओंमकारेश्‍वर को जोड़ेगी। इसके अलावा पीएम मोदी पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय मेमोरियल सेंटर में 63 फिट की पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 16 फरवरी 2020 को एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय स्मारक को वह राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इस दौरान तीन ज्योतिर्लिंग के तीर्थस्थलों- वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। वहीं वाराणसी में 430 बिस्तर वाले सुपर- स्पेशिएलिटी सरकारी अस्पताल सहित कुछ विकासात्मक परियोजनाओं का शुभांरभ करेंगे।