दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात, तीन घरों को ढहाया, फसलों को पहुंचाया नुकसान
कोरबा। कटघोरा वनमंडल में एक सप्ताह के भीतर दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाला लोनर दंतैल हाथी ने एक बार फिर बौरा गया है। हाथी ने बीती रात पसान रेंज के पनगंवा में भारी उत्पात मचाया। इस दौरान तीन ग्रामीणों के मकान ढहाया।हाथी ने फसल को भी रौंद डाला,जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। हाथी के अचानक पनगंवा आ पहुंचने और उत्पात मचाये जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। वन विभाग ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के साथ ही हाथी मित्र दल के सदस्यों के साथ लोनर को खदेडऩे की कार्रवाई की। फिर भी उसने यहां तीन ग्रामीणों के घर तोड़ दिए। लोनर दंतैल हाथी के पनगंवा पहुंचने तथा उत्पात मचाने से आसपास के गांवों में भय का वातावरण व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि लोनर हाथी ने तीन ग्रामीणों के मकान ढहाये, उस समय मकान मालिक व उसका परिवार मौजूद नहीं था। हाथी के आने की सूचना पर पहले से ही सुरक्षित स्थान पर चले गए थे।
Labels: छत्तीसगढ़
<< Home