Monday, February 3, 2020

राजधानी में चोरी की बड़ी वारदात, शराब दुकान से तिजोरी सहित 27 लाख ले उड़े चोर

रायपुर। राजधानी के माना थाना इलाके के डुमरतराई विदेशी शराब दुकान में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। दो दिन बैंक बंद होने से बिक्री की रकम 27 लाख 70 हजार रुपए दुकान की तिजोरी में ही थे। अज्ञात आरोपी तिजारी के साथ रकम चोरी कर ले गए। पुलिस मामले में अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है। डूमरतराई विदेशी शराब दुकान के सुपरवाईजर जयप्रकाश महंत ने मामले में शिकायत की है। जय प्रकाश ने पुलिस को बताया कि शराब दुकान में आबकारी विभाग की ओर से लोहे का एक लॉकर रखा गया है। इसमें रोजाना शराब बिक्री का पैसा रखा जाता है,जिसे अगले दिन बैंक वाले लेकर चले जाते हैं।1 और 2 फरवरी को बैंक बंद होने के कारण तीन दिन की बिक्री के 27 लाख 70 हजार रुपए दुकान में ही थे। 2 फरवरी की रात 2 बजे दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था। इस दौरान दुकान के बाहर दो गार्ड भी थे। दुकान वापस आने पर देखा कि गार्ड ड्यूटी कर जा चुके थे। वहीं दुकानके पीछे लोहे के दरवाजे में गैप दिखा। अज्ञात आरोपी दुकान के दरवाजे का ताला तोड़कर पूरी रकम 27 लाख 70 हजार रुपए चोरी कर ले गए। आरोपी सीसीटीवी कैमरा,डीवीआर और हार्ड डिस्क भी चोरी कर ले गए। मामले की जानकारी माना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम किया है।


Labels: