Friday, February 14, 2020

भारत के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे रोस टेलर, पहली बार ICC के लिए बनेगा ये महारिकॉर्ड

नई दिल्ली, । न्यूजीलैंड टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रोस टेलर (Ross Taylor) भारत के खिलाफ 21 फरवरी को पहले टेस्ट मैच में उतरते ही एक महारिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लेंगे। ये वो रिकॉर्ड होगा, जिसे दुनिया का कोई भी दिग्गज खिलाड़ी अपने नाम नहीं कर सका है। फिलहाल, रोस टेलर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कराने से महज एक कदम दूर हैं और वे भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे।


दरअसल, रोस टेलर अपने 100वें टेस्ट मैच में अपनी टीम के लिए उतरेंगे। इससे पहले तमाम खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच अपनी टीम के लिए खेल चुके हैं, लेकिन रोस टेलर टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले और इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे। रोस टेलर से पहले कोई भी खिलाड़ी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर सका है। कुछ खिलाड़ियों ने 100 वनडे और 100 टेस्ट खेले हैं तो 100 टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ियों ने 100 टी20 और 100 वनडे मैच खेले हैं तो 100 टेस्ट नहीं खेले हैं।




 

 पहली बार रचा जाएगा इतिहास



इसके अलावा कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो 100 टी20, टेस्ट या वनडे मैच खेल गए हैं, लेकिन बाकी फॉर्मेट के 100 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाएं हैं, लेकिन पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC इस तिलिस्म को रोस टेलर तोड़ने जा रहे हैं। रोस टेलर दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बनने का तमगा हासिल कर लेंगे जिन्होंने 100 वनडे इंटरनेशनल, 100 टी20 इंटरनेशनल और 100 टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने अपना 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जबकि 100वें टेस्ट से वे सिर्फ एक कदम दूर हैं।आपको बता दें, रोस टेलर 231 वनडे इंटरनेशनल, 100 टी20 इंटरनेशनल और 99 टेस्ट मैच अपनी टीम के लिए खेल चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 मैच पूरा करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी बने थे। उनसे पहले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक और भारतीय ओपनर रोहित शर्मा हैं। 


 

 


Labels: