Friday, February 21, 2020

छत्तीसगढ़ में बना धान खरीदी का नया रिकॉर्ड : राज्य गठन के बाद हुई सर्वाधिक धान खरीदी : 2.50 लाख ज्यादा किसानों ने इस साल बेचा धान

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद प्रदेश में इस साल सर्वाधिक धान खरीदी का रिकॉर्ड बना है। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर खरीदी के अंतिम दिन आज शाम तक लगभग 83 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है और देर रात तक धान खरीदी चलने की संभावना है। राज्य में गतवर्ष की तुलना में इस साल लगभग दो लाख 50 हजार से ज्यादा किसानों ने धान बेचा है। राज्य में धान खरीदी के लिए 85 लाख मीट्रिक टन का अनुमान लगाया गया है। प्रदेश में गत वर्ष समर्थन मूल्य पर लगभग 80 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था।


    प्रदेश में इस साल खरीदे गए धान का 14 हजार 500 करोड़ रूपए से ज्यादा का भुगतान किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में किया जा चुका है। प्रदेश की समितियों में किसानों को चौथा टोकन भी जारी किया गया है और चौथा टोकन पर 3.5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। गतवर्ष 2018-19 में कुल 15 लाख 71 हजार किसानों ने धान बेचा था, जबकि इस साल अब तक 18 लाख 45 हजार किसानों से धान खरीदी की गई है।


    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों से 2500 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से एक दिसम्बर 2019 से 15 फरवरी 2020 तक धान खरीदने का निर्णय लिया गया था। प्रदेश में इस वर्ष ज्यादा किसानों द्वारा पंजीयन कराने के फलस्वरूप धान बेचने की अवधि को 5 दिन और बढ़ाकर 20 फरवरी किया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वयं खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर किसानों से चर्चा की और धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने धान खरीदी में किसानों को कोई परेशानी नहीं होने की भी बात कही थी। मुख्यमंत्री ने धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों को मूलभूत जरूरतों जैसे पीने का साफ पानी, स्वच्छता परिसर और किसानों के बैठने के लिए व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर किसानों की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय हेल्प लाईन नम्बर शुरू किया गया, जिसमें पुलिस विभाग के हेल्प लाईन नम्बर 112 पर भी किसानों को मदद की गई। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की अनिवार्यता के कारण अंतर की राशि किसानों को देने के लिए कृषि श्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में मंत्रीमंडलीय उप समिति गठित की गई। समिति द्वारा अन्य राज्यों में किसानों को दिए जा रहे बोनस का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।


Labels:

Thursday, February 20, 2020

100 SMS प्रतिदिन भेजने की लिमिट होगी खत्म! TRAI ने दिया ये प्रस्ताव

नई दिल्ली,  टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलिकॉम से संबंधित एक और अहम कदम उठाने का प्रस्ताव दिया है। TRAI ने प्रस्ताव रखा है कि एक सिम पर 100 SMS प्रतिदिन की FUP लिमिट खत्म होने के बाद जो 50 पैसे प्रति SMS का चार्ज लगता है उसे खत्म किया जाए। नवंबर 2012 में जो टैरिफ ऑर्डर जारी किया गया था उसमें TRAI ने 100 SMS तक फ्री और फिर 50 पैसे शुल्क लगने की बात कही थी। इसके लिए TRAI ने स्टेकहोल्डर्स से 3 मार्च तक लिखित कॉमेंट मांगे हैं। साथ ही 17 मार्च तक काउंटर कॉमेंट की मांग की है।


जानें क्या है TRAI का प्रस्ताव: TRAI का कहना है कि TCCCPR 2018 की शुरुआत के साथ ऐसा पाया गया है कि SMS के लिए टैरिफ की आवश्यकता नहीं है। TRAI ने टेलिकम्यूनिकेशन टैरिफ (65 वें संशोधन) ऑर्डर के ड्राफ्ट में कहा है कि टेलीकम्युनिकेशन टैरिफ (65 वें संशोधन) ऑर्डर जो 2020 के लिए प्रस्तावित किया गया है उसमें 54 वें संशोधन ऑर्डर के SMS टैरिफ को वापस लेने की बात कही गई है।


50 पैसे शुल्क लगाने का ऑर्डर इसलिए लगाया गया था जिससे स्पैम एसएमएस को रोका जा सके। लेकिन अब TRAI ने बताया है कि TCCCPR 2018 टेक्नॉलजी आधारित है। ऐसे में यह स्पैम SMS पर रोक लागने में सक्षम है। जैसा कि हमने आपको बताया यह ऑर्डर वर्ष 2012 में लगाया गया था। यह लिमिट (100 SMS प्रतिदिन) यूजर्स को UCC (अनसॉलिसिटेड कमर्शियल कम्युनिकेशन्स) से बचाने के लिए दी गई थी।


वैसे तो TRAI टेलिकॉम कंपनियों पर जोर डाल रहा है कि वो स्पैम मैसेजेज पर रोक लगाएं। इसी के चलते वर्ष 2017 में TRAI ने UCC पर लगाम लगाने के लिए TCCCPR पेश किया था। यह नए रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क तकनीक पर आधारित है। इसमें ऐसे तकनीकी सॉल्यूशन्स बताए जाते हैं जिससे UCC का पता लगाया जा सके।


Labels:

Friday, February 14, 2020

भारत के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे रोस टेलर, पहली बार ICC के लिए बनेगा ये महारिकॉर्ड

नई दिल्ली, । न्यूजीलैंड टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रोस टेलर (Ross Taylor) भारत के खिलाफ 21 फरवरी को पहले टेस्ट मैच में उतरते ही एक महारिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लेंगे। ये वो रिकॉर्ड होगा, जिसे दुनिया का कोई भी दिग्गज खिलाड़ी अपने नाम नहीं कर सका है। फिलहाल, रोस टेलर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कराने से महज एक कदम दूर हैं और वे भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे।


दरअसल, रोस टेलर अपने 100वें टेस्ट मैच में अपनी टीम के लिए उतरेंगे। इससे पहले तमाम खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच अपनी टीम के लिए खेल चुके हैं, लेकिन रोस टेलर टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले और इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे। रोस टेलर से पहले कोई भी खिलाड़ी इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर सका है। कुछ खिलाड़ियों ने 100 वनडे और 100 टेस्ट खेले हैं तो 100 टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ियों ने 100 टी20 और 100 वनडे मैच खेले हैं तो 100 टेस्ट नहीं खेले हैं।




 

 पहली बार रचा जाएगा इतिहास



इसके अलावा कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो 100 टी20, टेस्ट या वनडे मैच खेल गए हैं, लेकिन बाकी फॉर्मेट के 100 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाएं हैं, लेकिन पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC इस तिलिस्म को रोस टेलर तोड़ने जा रहे हैं। रोस टेलर दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बनने का तमगा हासिल कर लेंगे जिन्होंने 100 वनडे इंटरनेशनल, 100 टी20 इंटरनेशनल और 100 टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने अपना 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था, जबकि 100वें टेस्ट से वे सिर्फ एक कदम दूर हैं।आपको बता दें, रोस टेलर 231 वनडे इंटरनेशनल, 100 टी20 इंटरनेशनल और 99 टेस्ट मैच अपनी टीम के लिए खेल चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 मैच पूरा करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी बने थे। उनसे पहले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक और भारतीय ओपनर रोहित शर्मा हैं। 


 

 


Labels:

16 फरवरी को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्‍ली,। पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह 30 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में 430 बेड का सुपर स्‍पेशियेलिटी सरकारी अस्‍पताल और 74 बेड का मनोरोग अस्‍पताल का उद्घाटन भी शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी आईआरसीटी की महाकाल एक्‍सप्रेस का वीडियो के जरिए उद्घाटन करेंगे। यह पहली रात्रिकालीन निजी ट्रेन है जो तीन तीर्थस्‍थलों वाराणसी, उज्‍जैन और ओंमकारेश्‍वर को जोड़ेगी। इसके अलावा पीएम मोदी पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय मेमोरियल सेंटर में 63 फिट की पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 16 फरवरी 2020 को एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय स्मारक को वह राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इस दौरान तीन ज्योतिर्लिंग के तीर्थस्थलों- वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। वहीं वाराणसी में 430 बिस्तर वाले सुपर- स्पेशिएलिटी सरकारी अस्पताल सहित कुछ विकासात्मक परियोजनाओं का शुभांरभ करेंगे।


Thursday, February 13, 2020

छत्तीसगढ़ जनपद पंचायतों से निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष पदों का चुनाव, देखें नतीजे

दुर्ग जनपद पंचायत  


क्र. - जनपद पंचायत - अध्यक्ष - उपाध्यक्ष
1. दुर्ग-देवेंद्र देशमुख - झमित गायकवाड़
2. धमधा- सरस्वती रात्रे - देहुति साहू
3. पाटन- राम बाई सिन्हा - देवेंद्र चंद्रवंशी
4. बेमेतरा- कुमारी जायसवाल - मिथलेश वर्मा
5. साजा- दिनेश वर्मा - सीमा चंद्राकर
6. नवागढ़- अंजली मार्कण्डेय
7. बेरला- हीरा बाई वर्मा
8. गुण्डरदेही - सुचित्रा साहू 


जांजगीर में जनपद वार अध्यक्ष
पामगढ़ में बसपा के राजकुमार पटेल
मालखरौदा में कांग्रेस के लखेश्वरी लहरे।
अकलतरा में कांग्रेस की शिवानी सिंह बलौदा में कांग्रेस की नम्रता कन्हैया राठौर।
बम्हनीडीह में कांग्रेस की आशा बालेश्वर साहू।
डभरा में कांग्रेस की पत्रिका दयाल सोनी।
और सक्ती में कांग्रेस के राजेश राठौर जनपद अध्यक्ष निर्वाचित 


रायगढ़ में जनपदों की तस्वीरे हुई साफ
1. भूमिसुता चौहान(अध्यक्ष रायगढ़ जनपद पंचायत) कांग्रेस
2. सुशील भोय(अध्यक्ष पुसौर जनपद पंचायत) कांग्रेस
3. तारा अरुण शर्मा(अध्यक्ष बरमकेला जनपद पंचायत) कांग्रेस
4. मंजू मालाकर(अध्यक्ष सारंगढ़ जनपद पंचायत) कांग्रेस
5. पुनीत राम राठिया(अध्यक्ष धरमजयगढ़ जनपद पंचायत) कांग्रेस
6. सहोद्रा राठिया(अध्यक्ष घरघोड़ा जनपद पंचायत) कांग्रेस
7. महेत्तर उरांव(अध्यक्ष खरसिया जनपद पंचायत) कांग्रेस
8. किरण पैंकरा(अध्यक्ष लैलूंगा जनपद पंचायत) कांग्रेस
9. तमनार भाजपा


Wednesday, February 12, 2020

बढ़ा दी गई गैर सब्सिडी वाले 145 रुपये प्रति सिलेंडर कीमत

रिपोर्टर अभ्युदय छत्तीसगढ़ । नई दिल्ली:दिल्ली विधानसाभा चुनाव के नतीजों के बाद अब गैर सब्सिडी वाले 145 रुपये प्रति सिलेंडर कीमत बढ़ा दी गई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 फरवरी को ही रेट बढ़ाने के संकेत दे दिए थे।


माना जा रहा है कि दिल्ली चुनाव की वजह से दाम नहीं बढ़ाए गए थे। नतीजे आने के बाद ही रातोंरात कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। यूपी के गोरखपुर में गैर सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब तक 772 रुपए में मिल रहा था जो अब 917 रुपए में मिलेगा।


आमतौर पर पेट्रोलियम कंपनियों गैस के दामों में महीने की पहली तारीख पर बदलाव करती हैं लेकिन इस बार कंपनी ने यह कदम 12 फरवरी को उठाया है। इंडियन आयल के सीनियर एरिया मैनेजर मुनीश गुप्ता ने बताया कि रात में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।


नए रेट तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। बताते चले कि भारत पेट्रोलियम के द्वारा गैस एवं पेट्रोल के दामों में आंशिक परिवर्तन करते रहती हल ही के दिनों में पेट्रोल के दामों में गिरावट हुई है वही अब रसोई गैस के दामों में सीधे 145 रु का इजाफा कर घरेलू बजट को गड़बड़ा दिया है।


यह सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि चाहे कान सीधे पकड़ो या घुमाकर महंगाई की मार आम लोगों को ही सहन करना है बढ़ी दर से देश की सरकार की एक बहुत बीफ राजस्व प्राप्त होने की बात कही जा रही है


Saturday, February 8, 2020

कैबिनेट का फैसलाः छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगा हुक्का बार, 49 शराब दुकानें भी होंगी बंद

रायपुर। प्रदेश सरकार की आज कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि छत्तीसगढ़ में चल रहे सारे के सारे अवैध हुक्का बार बंद होंगे। प्रदेश में 49 शराब दुकानों को बंद करने का भी फैसला लिया गया है। खराब मौसम को देखते हुए धान खरीदी की तारीख 15 से बढ़ाकर 20 फरवरी कर दी गई है।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की अवधि को 15 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी तक की जावेगी। वर्ष 2019-20 का तृतीय अनुपूरक अनुमान का विधानसभा में उपस्थापन बावत् छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक, 2020 का अनुमोदन किया गया। बजट अनुमान वर्ष 2020-21 का विधानसभा में उपस्थापन बाबत् छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक, 2020 का अनुमोदन किया गया। राज्य के गन्ना किसानों के हित में निर्णय लेते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली में आवश्यक शक्कर का क्रय सहकारी शक्कर कारखानों से 3200 रूपए प्रति क्विंटल करने का निर्णय आगामी एक वर्ष हेतु लिया गया। छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2020-21 का अनुमोदन किया गया। प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित सामग्री (उपयोग और निस्तारण का विनियमन) विधेयक, 2020 का अनुमोदन किया गया। खदान/खदान समूहों के खनन से संबंधित संक्रियाओं से समीपस्थ जिले के समस्त क्षेत्र को ‘‘प्रभावित क्षेत्र‘‘ घोषित करने हेतु जिला खनिज संस्थान न्यास नियम, 2015 में संशोधन का अनुमोदन किया गया। जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 में संशोधन का अनुमोदन किया गया। जिसके तहत अब उच्च एवं अन्य प्राथमिकता क्षेत्रांतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल आपूर्ति के क्षेत्रों में अधोसंरचना/निर्माण कार्यो को छोड़कर शेष सभी प्रकार के अधोसंरचना/निर्माण कार्यो पर न्याय निधि में प्राप्त राशि के 20 प्रतिशत तक ही व्यय किया जा सकेगा। प्रदेश के बस्तर और दुर्ग जिले में स्वीकृत मुख्य खनिज चूना पत्थर के खनिपट्टा क्षेत्र से उत्पादित खनिजों का बाजार उपलब्ध नही होने और आसपास सीमेंट प्लांट स्थापित नही होने के कारण मुख्य खनिज चूना पत्थर को गौण खनिज के रूप में विक्रय करने की अनुमति प्रदान की गई। छत्तीसगढ़ राज्य की विशिष्टिताओं एवं विविधताओं को समाहित कर पूर्व से उपयोग किए जा रहे राज्य पुलिस के लिए गठन संकेत/प्रतीक का अनुमोदन किया गया। महाधिवक्ता कार्यालय बिलासपुर में विधि अधिकारियों के 15 पद सजृन का कार्योत्तर अनुमोदन प्रदान किया गया। नागरिक सेवाओं को घर तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना प्रारंभ किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया। समस्त औपचारिकता पूरी करने के बाद आगामी अगस्त माह से योजना लागू की जाएगी। प्रथम चरण में प्रदेश के सभी नगर निगमों में शासकीय सेवाओं की घर पहुंच सेवा आरंभ की जाएगी।


Labels:

Thursday, February 6, 2020

दंतैल हाथी ने मचाया उत्पात, तीन घरों को ढहाया, फसलों को पहुंचाया नुकसान

कोरबा। कटघोरा वनमंडल में एक सप्ताह के भीतर दो लोगों को मौत के घाट उतारने वाला लोनर दंतैल हाथी ने एक बार फिर बौरा गया है। हाथी ने बीती रात पसान रेंज के पनगंवा में भारी उत्पात मचाया। इस दौरान तीन ग्रामीणों के मकान ढहाया।हाथी ने फसल को भी रौंद डाला,जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। हाथी के अचानक पनगंवा आ पहुंचने और उत्पात मचाये जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। वन विभाग ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के साथ ही हाथी मित्र दल के सदस्यों के साथ लोनर को खदेडऩे की कार्रवाई की। फिर भी उसने यहां तीन ग्रामीणों के घर तोड़ दिए। लोनर दंतैल हाथी के पनगंवा पहुंचने तथा उत्पात मचाने से आसपास के गांवों में भय का वातावरण व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि लोनर हाथी ने तीन ग्रामीणों के मकान ढहाये, उस समय मकान मालिक व उसका परिवार मौजूद नहीं था। हाथी के आने की सूचना पर पहले से ही सुरक्षित स्थान पर चले गए थे।


Labels:

छत्तीसगढ़ का पुरातत्त्व और पड़ोसी राज्यों से संबंध विषय पर शोध संगोष्ठी का आयोजन संस्कृति मंत्री श्री भगत करेंगे शुभारंभ

राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के पुरातत्त्वऔर पड़ोसी राज्यों से संबंध विषय पर केन्द्रित तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोध-संगोष्ठी का आयोजन 07 से 09 फरवरी तक रायपुर के महन्त घासीदास स्मारक संग्रहालय सभागार में तथा विशेष सत्र एवं शोध भ्रमण सिरपुर जिला महासमुंद में किया जा रहा है। संगोष्ठी का शुभारंभ 07 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत करेंगे। जिसमें मुख्य वक्ता भारतीय कला एवं स्थापत्य के विद्वान प्रो. एस.सी. पण्डा सम्बलपुर होंगे तथा प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी कुलपति उत्कल विश्वविद्यालय भुवनेश्वर विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।



        तीन दिवसीय इस शोध संगोष्ठी में 07 और 08 फरवरी को आमंत्रित विद्वानों द्वारा शोधपत्रों का वाचन किया जाएगा। 09 फरवरी को संगोष्ठी में सम्मिलित प्रतिभागी, विशेषज्ञ व अध्येता सिरपुर के स्मारकों एवं पुरातत्त्वीय स्थलों का भ्रमण करेंगे। विशेष सत्र में संस्कृति मंत्री श्री भगत उद्बोधन करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ के पुरातत्त्व और पड़ोसी राज्यों से संबंध के विभिन्न पक्षों पर लगभग 60 शोधपत्रों की प्रस्तुतियाँ होंगी। संगोष्ठी में पूरे प्रदेश एवं देश के अन्य क्षेत्रों से लगभग एक सौ से अधिक पुरातत्त्ववेत्ता, इतिहासकार एवं अध्येता सम्मिलित होंगे। संगोष्ठी में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, शासकीय दूधाधारी बजरंग स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के शोधार्थी तथा स्थानीय इतिहास एवं पुरातत्व प्रेमी विशेष रूप से सम्मिलित होंगे।
    इस संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ के पुरातत्त्व और उसके पड़ोसी राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, झारखण्ड, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश से प्राचीन सांस्कृतिक संबंधों के संदर्भ में विवेचना होगी। इस संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ सहित उक्त पड़ोसी राज्यों के विषय-विशेषज्ञ, अध्येता एवं शोधार्थी सम्मिलित होकर शोधपत्रों का वाचन करेंगे। इस अवसर पर श्री ए.के. शर्मा, डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र, प्रो. एल.एस. निगम, श्री अशोक तिवारी, डॉ. आर.के. बेहार, श्री जी.एल. रायकवार, डा. शम्पा चौबे रायपुर, प्रो. एस.के. सुल्लेरे जबलपुर, डॉ. चंद्रशेखर गुप्त नागपुर, डॉ. आर.एन. विश्वकर्मा खैरागढ़, डॉ. उदय आनंद शाष्त्री और डॉ. शंभुनाथ यादव भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण सहित प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आए विद्वान प्रतिभागी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।



खरीदी केंद्र पुसपाल और जमवाड़ा में 1577 बोरी मिलावटी धान जप्त

बस्तर जिले में आज जिला प्रशासन द्वारा दो अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों में कार्रवाई करते हुए 1577 बोरी धान जप्त किया गया है। कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली के निर्देश पर जगदलपुर विकासखंड के धान खरीदी केंद्र पुसपाल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस केंद्र में 1209 बोरी खराब धान पाया गया, जिसे जप्त कर लिया गया। इसके साथ ही स्टेगकिंग की जांच की गई। जिसमें 150 बोरी ऐसा धान पाया गया, जिसमें नया और पुराना धान मिलाकर रखा गया था। इसके अलावा खरीदी केंद्र में धान की बोरियों से भरा एक वाहन पाया गया, जिसमें 120 बोरी धान लावारिस हालात में रखा था। बहुत कोशिश के बाद भी इसके मालिक का पता नही चल पाया। जिसके कारण धान सहित वाहन को भी जप्त कर लिया गया।



एक अन्य करवाई में नायब तहसीलदार श्री संतोष धुर्वे ने धान खरीदी केंद्र जामवाडा का निरीक्षण किया। इस केंद्र में किसान अन्तराम 33 बोरी धान लेकर आये थे। जांच में पाया गया कि इसमें नया और पुराना धान को मिला दिया गया है। पूछने पर किसान ने बताया कि वह दूसरे का धान बेचने लाये है। मिलावटी और दूसरे का धान होने के कारण धान जप्त कर लिया गया। इसी तरह केंद्र में 65 बोरी धान लावारिस पाया गया, इसे भी जप्त कर लिया गया है।
 



Labels:

Monday, February 3, 2020

राजधानी में चोरी की बड़ी वारदात, शराब दुकान से तिजोरी सहित 27 लाख ले उड़े चोर

रायपुर। राजधानी के माना थाना इलाके के डुमरतराई विदेशी शराब दुकान में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। दो दिन बैंक बंद होने से बिक्री की रकम 27 लाख 70 हजार रुपए दुकान की तिजोरी में ही थे। अज्ञात आरोपी तिजारी के साथ रकम चोरी कर ले गए। पुलिस मामले में अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है। डूमरतराई विदेशी शराब दुकान के सुपरवाईजर जयप्रकाश महंत ने मामले में शिकायत की है। जय प्रकाश ने पुलिस को बताया कि शराब दुकान में आबकारी विभाग की ओर से लोहे का एक लॉकर रखा गया है। इसमें रोजाना शराब बिक्री का पैसा रखा जाता है,जिसे अगले दिन बैंक वाले लेकर चले जाते हैं।1 और 2 फरवरी को बैंक बंद होने के कारण तीन दिन की बिक्री के 27 लाख 70 हजार रुपए दुकान में ही थे। 2 फरवरी की रात 2 बजे दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था। इस दौरान दुकान के बाहर दो गार्ड भी थे। दुकान वापस आने पर देखा कि गार्ड ड्यूटी कर जा चुके थे। वहीं दुकानके पीछे लोहे के दरवाजे में गैप दिखा। अज्ञात आरोपी दुकान के दरवाजे का ताला तोड़कर पूरी रकम 27 लाख 70 हजार रुपए चोरी कर ले गए। आरोपी सीसीटीवी कैमरा,डीवीआर और हार्ड डिस्क भी चोरी कर ले गए। मामले की जानकारी माना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम किया है।


Labels:

Sunday, February 2, 2020

किसानों की कीमत पर कॉर्पोरेट मुनाफे को बढ़ावा देने वाला बजट : किसान सभा

रायपुर। छत्तीसगढ़ किसान सभा ने शनिवार को संसद में पेश बजट को किसानों की कीमत पर कॉर्पोरेट मुनाफे को बढ़ावा देने वाला बजट बताया है। किसान सभा का मानना है कि सवाल चाहे लाभकारी समर्थन मूल्य का हो या कर्जमुक्ति का, किसानों की आय बढ़ाने का हो या उनको रोजगार देने का; यह बजट उनकी किसी भी समस्या को हल नहीं करता। कृषि, सिंचाई और ग्रामीण विकास के लिए 2.83 लाख करोड़ रुपये का बजट आबंटन मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए पिछले वर्ष की तुलना में कम है। इस मायने में यह किसानविरोधी बजट है.रविवार को जारी एक बयान में छग किसान सभा के राज्य महासचिव ऋषि गुप्ता ने कहा कि पिछले पांच सालों में पेट्रोल-डीजल सहित किसानी के काम आने वाली सभी चीजों की कीमतें तेजी से बढ़ी है, जिससे कृषि लागत बहुत बढ़ी है। खेती-किसानी घाटे का सौदा होने के कारण किसान क़र्ज़ के दलदल में फंसे हुए हैं। लेकिन स्वामीनाथन आयोग के सी-2 लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य के रूप में देने के लिए वह तैयार नहीं है। किसान सभा नेता ने आरोप लगाया है कि कृषि क्षेत्र के रिटेल में एफडीआई के प्रवेश और ठेका-कॉर्पोरेट खेती को बढ़ावा देने से हमारी खाद्यान्न आत्मनिर्भरता प्रभावित होगी। फसल बीमा योजना किसानों की जगह, कॉर्पोरेटों की तिजोरी भरने का औजार रह गया है।गुप्ता ने कहा कि बजट में किसानों की आय दुगुनी करने की फिर से जुमलेबाजी तो की गई है, लेकिन यह बताने के लिए तैयार नही कि पिछले तीन सालों में किसानों की आय कितनी बढ़ी है। वास्तविकता यह है कि पिछले पांच सालों से किसानों की आय मात्र 0.44% की औसत से बढ़ रही है और इस रफ़्तार से उनकी आय को दुगुना होने में 160 साल लग जायेंगे। मनरेगा सबसे बड़ी ग्रामीण रोजगार योजना है, लेकिन इस मद में भी पिछले बजट में 1000 करोड़ और इस बार फिर 9500 करोड़ रूपये की कटौती की गई है। इससे रोजगार उपलब्धता और ग्रामीण अधोसंरचना के विकास में गिरावट ही आएगी। इसी प्रकार खाद्यान्न सब्सिडी में भी 76000 करोड़ रुपयों की कटौती की गई है, जबकि विश्व भूख सूचकांक में हमारे देश का स्थान 102वां है और देश में आधे से ज्यादा बच्चे और महिलाएं कुपोषित और रक्ताल्पता का शिकार हैं।


21 साल की इस युवा खिलाड़ी ने जीता अपना पहला ग्रैंड स्लैम, 2008 के बाद इस बड़े टूर्नामेंट में जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क. टेनिस के खेल में कुछ युवा खिलाड़ी अक्सर कमाल कर जाते हैं, और इस बार कमाल किया है अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी सोफिया केनिन ने, जिन्होंने साल का पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है.ऑस्ट्रेलियन ओपन के विमेंस सिंगल्स का फाइनल मुकाबला पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल मैच में खेल रहीं अमेरिका कि सोफिया केनिन, और दो ग्रैंड स्लैम जीत चुकी स्पेन की गारबिन मुगुरुजा से था.जहां अमेरिका कि सोफिया केनिन ने स्पेन की मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हरा दिया. साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खिताब तो जीता ही साथ ही इतिहास भी बना दिया.ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली सोफिया केनिन  की उम्र अभी 21 साल है, और इस तरह से साल 2008 के बाद से इस टूर्नामेंट को जीतने वाली सोफिया केनिन सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं.


इससे पहले रूस की मारिया शारापोना ने 20 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था.


विरेंद्र सहवाग ने Dhoni पर लगाया ये गंभीर आरोप… Sachin का नाम भी है साथ में

नई दिल्ली. विरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी पर सवाल खड़े किए.  सहवाग ने आरोप लगाया कि धोनी मीडिया में कुछ और कहते थे और टीम की बैठक में वो अलग बात करते थे. क्रिकेट बेवसाइट क्रिकबज में गौरव कपूर को दिए एक इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धौनी पर बिना टीम के खिलाड़ियों को समर्थन में लिए फैसले लेने का आरोप लगाया है.


Labels:

कम पढ़े लिखे दुकानदार को अंग्रेजी मेम और बाबू लगा गए चूना, दिन दहाड़े 33 हजार की लूट

राजनांदगांव / शहर के नंदई चौक स्थित एक हार्डवेयर दुकान में ग्राहक बनकर आये महिला व पुरुष ने दुकानदार से अंग्रेजी में बातकर उसे उलझाकर दिनदहाड़े 33 हजार रूपए चोरी कर फरार होने का मामला सामने आया है | दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है | पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम करीब साढ़े 5 बजे एक पुरुष व महिला गणपति हार्डवेअयर पहुंचे | इस दौरान पुरुष ने दुकानदार से बरस दिखाने कहा |इसके बाद पुरुष ब्रस नहीं डिपॉजल गिलास चाहिए कहते हुए गिलास खरीद और सौ रुपए का नोट दुकानदार को दिया | दुकानदार गिलास का 60 रूपए लेकर 40 रुपए वापस किया | फिर अनजान पुरुष ने दुकानदार से 500- 500 रुपए के चार नोट दिखाकर दोहजार का नोट देने की बात कही | इस दौरान दुकानदार ने पास में बैठे ग्राहक ईश्वर सिंह से 2 हजार का नोट मांगा | ईश्वर दो हजार का नोट दिया फिर पुरुष ने दूसरे सीरीज का नोट देने की बात कहते हुए उसके बैग से 18500 रुपय निकलवा लिया | इस दौरान महिला अंग्रेज़ी में बाते कर उन लोगों को उलझा रखी थी | फिर दोनों दुकान से फरार हो गए | दोनों के जाने के बाद हिसाब करने पर रुपए गायब होने की जानकारी हुई | दुकान पहुंचे महिला व पुरुष दुकानदार व वहां बैठे ग्राहक ईश्वर के बैग से 33 हजार रूपए निकला कर चलते बने |


Saturday, February 1, 2020

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह शुतुरमुर्ग प्रवृत्ति का बजट है


 




रायपुर। केन्द्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यह शुतुरमुर्ग प्रवृत्ति का बजट है जो मूलभूत समस्याओं से मुंह छिपाकर ख़ुश होना चाहता है। उन्होंने कहा है कि इस समय देश में मांग की कमी है जिसकी वजह से देश मंदी की ओर जा रहा है। इसके मूल में जनता की जेब में पैसों की कमी है लेकिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने जनता तक पैसा पहुंचाने का कोई इंतज़ाम नहीं किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस समय भारत में बेरोज़गारी की दर सर्वाधिक है। केंद्र सरकार इसके आंकड़े छिपाती है इसमें आश्चर्य नहीं है लेकिन बजट में रोज़गार और बेरोज़गारी का ज़िक्र ही न होना दुखद है। देश में किसानों को सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल रहा है इस पर वित्त मंत्री चुप रह गईं। छत्तीसगढ़ धान उगाने वाले किसानों का प्रदेश है जिसकी 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। इन किसानों के लिये निर्मला जी के बजट में कोरी जुमलेबाजी तो है लेकिन किसानों को सच्ची राहत पहुंचाने के लिये कुछ भी नहीं किया गया है। 2022 में किसानों की आय दुगुनी करने की तमाम घोषणाएं कैसे पूरी होंगी, इस पर बजट खामोश है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट सरकारी संस्थाओं पर अविश्वास की एनडीए सरकार की धारणा को आगे बढ़ाता है और सभी संस्थाओं को कमज़ोर करने की राह पर ले जाता है।


0 बजट जन आकांक्षाओं को पूरा करने में विफल- मोहन मरकाम


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की जनता को बेहतर जीवन देने के आश्वासन देने में भी असफल रही हैं। देश की जनता मोदी टू के दूसरे बजट से बड़ी आस लगाये बैठी थी, लेकिन वित्त मंत्री जी के बजट ने देश की जनता के उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आदिवासियों के लिये बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं दिया जाना दुखद है। पाँच ट्रिलियन इकोनामी की बात जुमला ही निकली? बजट में रोज़गार शब्द का ज़िक्र तक नहीं है। पाँच नए स्मार्ट सिटी बनाएँगे की बात हो रही है। पिछली सौ स्मार्ट सिटी का ज़िक्र तक नहीं है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या बढ़ गई। देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महंगाई, रोजगार की विकराल समस्या, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों के आमदनी बढ़ाने एवं कृषि क्षेत्र में लागत कम करने, सस्ती शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा और उद्योग जगत को मजबूत नीति देने में मोदी सरकार असफल सिद्ध हुई है। बीते 6 साल के कार्यकाल में ध्वस्त हुई रोजी रोजगार व्यापार उद्योग कैसे पुनर्जीवित होंगे इसके लिए कोई नीति निर्धारण बजट में नहीं दिखा। थालीनॉमिक्स की बात करने वाले मोदी सरकार के वित्त मंत्री महंगाई कालाबाजारी के कारण आम जनता के थाली से गायब प्याज दाल तरकारी को वापस लाने में असफल हुई। भारतीय खुदरा बाजारों में वह 100 प्रतिशत एफडीआई के बाद शिक्षा के क्षेत्र में एफडीआई को प्राथमिकता देकर मोदी, निर्मला की सरकार ने व्यापार जगत की तरह ही शिक्षा क्षेत्र को भी तबाह करने का इतंजाम कर दिया। चिकित्सा उपकरण के नाम पर एक प्रतिशत सेस और बढ़ा दिया गया। ऑडिट लिमिट, टीडीएस और कटौती में कोई छूट नहीं बढ़ायी गयी। भागीदारी फर्मों के लिये आयकर की दर अब भी 30 प्रतिशत है। रासायनिक खादों के उपयोग में कमी बात इसलिये कर रहे हैं, क्योंकि खाद की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं और लगातार देश की किसान खाद को लेकर परेशान है। एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी बेचने का निर्णय दुखद है। 10 सरकारी बैंकों के विलय का फैसला युवा, बेरोजगार विरोधी है। आम जनता की जेब में पैसा कैसे आएगा इसकी गुंजाइश बजट में नजर नहीं आई। बल्कि आम जनता पर टैक्स का बोझ कैसे लाया जाए इसकी फिक्र ज्यादा नजर आई है।



Labels:

मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करें, नहीं तो पेनल्टी, 50% टैक्स वसूली है बाकी

भिलाई. राजस्व बढ़ाने के लिए नगर निगम भिलाई ने जनवरी तक हितग्राहियों को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट दी। अब यह छूट बंद हो गई है। एक फरवरी से 31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर कोई भी छूट नहीं मिलेगी। 31 मार्च के बाद यानि वित्तीय वर्ष खत्म होने के बाद अप्रैल में बीते वर्ष का टैक्स जमा करते हैं तो आपको 1000 रुपए विलंब शुल्क और कुल टैक्स का 18 प्रतिशत अधिभार लगेगा। इस संबंध में निगम के राजस्व विभाग आदेश भी जारी कर दिया है। शहर के किसी भी जोन या मुख्य कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर सकते हैं।
जनवरी में 8 हजार लोगों ने निगम के 2% तक छूट का लाभ लिया
टैक्स वसूलने वाली एजेंसी स्पैराे टेक के मैनेजर अविनाश सिंह बताते हैं कि 31 जनवरी तक 2 प्रतिशत की छूट दी गई। जनवरी माह में ही 8 हजार लोगों ने प्रॉपर्टी टैक्स के अलावा अन्य टैक्स जमा किया है। अब बाकी लोगों को 31 मार्च से पहले टैक्स जमा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। ताकि उन्हें किसी प्रकार का अधिभार न लगे। निगम के अफसरों ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष का प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करने वालों को कुल टैक्स का 18% और 1000 रुपए अधिभार लगेगा। वहीं बकायादारों से वसूली के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई हो रही है।


धक्का-मुक्की से बेहोश हुईं हिमांशी


 नई दिल्ली  'बिग बॉस 13' जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। वैसी ही टास्क टफ होता जा रहा है। जीत को लेकर हर कोई अपने अलग पैतरे अपना रहा है। शो में ड्रामे और कंट्रोवर्सी का धमाकेदार डोज जारी है। वहीं इसी बीच कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना खुराना को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही हैं। शो में कंटेस्टेंट्स अपने कनेक्शन के साथ मिलकर कैप्टेंसी टास्क में एक दूसरे को कड़ाके की टक्कर दे रहे हैं।इसी बीच हुए टास्क दौरान घर में कुछ ऐसा हुआ जिससे घर के सभी लोग घबरा गए। बता दें कि टास्क में हुए धक्का-मुक्की के दौरान हिमांशी खुराना को चोट लग जाती है और वह बेहोश हो जाती हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पैसे इकट्ठा करने के लिए कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन तेजी से भागते हैं। इस दौरान विकास गुप्ता हिमांशी खुराना पर ऊपर गिर जाते हैं। विकास के गिरते ही हिंमाशी को चोट लगती है और वह तुरंत बैठे-बैठे जमीन पर गिर जाती हैं।हिमांशी के बेहोश होने पर टास्क को बीच में ही रोक दिया जाता है। इसके बाद आसिम हिमांशी को गोद में उठाकर कंफेशन रूम में उन्हें लेकर भागते हैं और यहीं शो का प्रोमो खत्म हो जाता है। देखना ये होगा कि हिमांशी खुराना को कहीं ज्यादा चोट तो नहीं लग गई है।



Labels:

Income Tax में भारी कटौती, मिडिल क्लास को फायदा, DDT भी खत्म



HIGHLIGHT



  1.  वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स में भारी कमी का किया ऐलान

  2.  में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

  3.  कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ने Dividend Distribution Tax को समाप्त करने का किया ऐलान

  4. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की है। इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव करते हुए वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि अब करदाताओं को 5 से 7.5 लाख रुपये की कमाई तक 10 फीसदी टैक्स देना होगा। वहीं 7.5 से 10 लाख रुपये की कमाई तक 15 फीसदी टैक्स का भुगतान करना होगा। महिलाओं के लिए 28,600 करोड़, स्वच्छ हवा के लिए 4400 करोड़ रुपये का आवंटन किया। रोजगार और इनकम टैक्स के क्षेत्र में भी कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। इसके अलावा वित्त मंत्री ने एलआईसी में अपना बड़ी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है।

     Income Tax में बड़ी राहत का ऐलान


    Income Tax में बड़ी राहत की घोषणा। पांच लाख रुपये तक की आय पर नहीं देना होगा कोई कर।अब 5-7.5 लाख रुपये तक की आय पर देना होगा 10 फीसद की दर से कर। इसके साथ ही 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 15 फीसद की दर से कर का भुगतान करना होगा। 10-12.5 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसद का टैक्स। इसके साथ ही 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की कमाई पर अब टैक्स रेट 25 फीसद होगा। 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 फीसद की दर से कर का भुगतान करना होगा।





     

    215 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं




     



    महंगे हो जाएंगे फुटवियर और फर्नीचरः सीतारमण


    वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2020-21 के बजट में फुटवियर और फर्नीचर पर सीमाशुल्क में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है।


    अब 31मार्च तक केवल विवादित टैक्स का ही करना होगा भुगतानः सीतारमण


    वित्त मंत्री ने बजट में विवाद से विश्वास योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत 31 मार्च, 2020 तक टैक्सपेयर को केवल विवादित टैक्स राशि का भुगतान करना होगा। उसे ब्याज और जुर्माने पर पूरी छूट मिलेगी।










  • निर्मला सीतारमण ने अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण दिया


    निर्मला सीतारमण ने अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण दिया। उनका बजट संबोधन ढाई घंटे से भी ज्यादा समय का रहा। 2014-15 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 130 मिनट बोला था।वर्ष 1991 में मनमोहन सिंह ने 18,650 शब्दों का इस्तेमाल किया था।



    PAN Allotment होगा आसान


    निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार पैन के अलॉटमेंट की प्रक्रिया को आसान बनाएगी। सरकार Aadhaar बेस्ड पैन अलॉटमेंट सिस्टम शुरू करेगी। 






छत्तीसगढ़ मे चिटफण्ड कंपनियों के विरूद्ध कार्रवाई : अब तक 932 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत



छत्तीसगढ़ में अनियमित वित्तीय कंपनियों (चिटफण्ड कंपनियों) द्वारा निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले को राज्य सरकार ने बड़ी गंभीरता से लिया है मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर निवेशकों की धन वापसी की कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा प्राथमिकता से की जा रही है।
    पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2012 से अक्टूबर 2019 तक 484 अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इनमें से 307 प्रकरणों में 468 संचालकों, 185 पदाधिकारियों और 279 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। 154 प्रकरणों में अनियमित वित्तीय कंपनियों और उनके संचालकों के संपत्ति चिन्हित की गई है।
    अधिकारियों ने बताया कि निक्षेपों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 के तहत राजनांदगांव जिले में कुर्क की गई भूमि की नीलामी राशि 7 करोड़ 92 लाख 21 हजार रूपये शासकीय कोष में जमा किया गया है तथा निवेशकों की राशि लौटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बिलासपुर सिविल लाईन थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 780/15 के तहत मकान की नीलामी कर आवेदिका को 2 लाख 80 हजार रूपये दिलाया गया। न्यायालय द्वारा अनियमित वित्तीय कंपनियों के 6 प्रकरणों में कुर्की का अंतिम आदेश पारित किया जा चुका है, जबकि 42 प्रकरणों में कुर्की का अंतिम आदेश हेतु विचाराधीन है।




Labels: